Sambhal के Chandausi में बावड़ी की खुदाई जारी,देखें वीडियो |ASI| वनइंडिया हिंदी

2024-12-25 20

संभल(Sambhal) के चंदौसी ( Chandausi )में बावड़ी (Stepwell)की खुदाई जारी है..यहां नई चीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.आज भी इसकी खुदाई जारी रही। ASI की कोशिश है कि खुदाई पूरी हो ताकि पूरी बावड़ी सामने आ सके और हर रहस्य से पर्दा उठ सके. एएसआई (ASI)की सर्वे टीम भी मौके पर पहुंची और बावड़ी (Stepwell) का जायजा लिया. सदर कोतवाली क्षेत्र के लाडम सराय (Ladam Sarai)में ये कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को टीम ने करीब 7 फीट तक खुदाई की. इसके बाद इसमें बना बड़ी सी सुरंग दिखने लगी थी.. इससे पहले सोमवार को वहां एक और कुआं मिला था..

#sambhalstepwelldiscovery#sambhal stepwell#sambhal#chandausi#stepwell#ASI

Videos similaires